Mayawati: भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह के एक वायरल वीडियो में महिला सैन्य अधिकारी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है। अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर मायावती का तीखा हमला
बुधवार सुबह मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह देश की एकता और भाईचारे के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है।
केंद्र और भाजपा से कार्रवाई की मांग
बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी से आग्रह किया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा इस प्रकार की टिप्पणी से दुश्मनों के नापाक मंसूबों को बल मिल सकता है। ऐसी स्थिति में ज़रूरी है कि देश में आपसी भाईचारा और समरसता बनी रहे।
विपक्षी दलों का भी हमला
इस मुद्दे पर कांग्रेस पहले ही हमलावर हो चुकी है। पार्टी के कई नेताओं ने विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को भी कहा गया है। कांग्रेस ने इसे महिला सम्मान और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताया है।
क्या है मामला?
दरअसल, विजय शाह (Mayawati) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आते हैं। कर्नल कुरैशी हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सामने आईं और उनकी भूमिका की व्यापक सराहना हुई थी।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, आंधी और हल्की बारिश से मिली गर्मी से राहत
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time