Swami Chaitanyananda Case: स्वामी चैतन्यानंद से जुड़े गंभीर मामले में पुलिस की जांच अब तेज़ हो गई है। हाल ही में पुलिस ने चैतन्यानंद को SRISIIM (Sri Swami International Institute of Management) ले जाकर उसके दफ्तर और रहने की जगह की तलाशी ली।
पुलिस का कहना है कि इस तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण सबूत जुटाने की कोशिश की गई है, जो केस की जांच में काफी मदद कर सकते हैं।
पीड़िता के पिता को धमकाया
इस बीच केस से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 14 सितम्बर 2025 को उसके पिता के पास धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने साफ कहा कि अगर शिकायत वापस नहीं ली गई, तो अंजाम बुरा होगा।
पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस किया तो आरोपी की पहचान हुई हरी सिंह कोपकोटी (38), जिला बागेश्वर, उत्तराखंड का रहने वाला। दिल्ली पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरी सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले आई।
कौन है हरी सिंह? क्या है उसका चैतन्यानंद से रिश्ता?
पूछताछ में हरी सिंह ने बताया कि वह स्थानीय निकाय के छोटे-मोटे काम करता है। उसकी मुलाकात पिछले साल स्वामी चैतन्यानंद से हुई थी। हरी सिंह ने खुलासा किया कि स्वामी चैतन्यानंद के कहने पर ही उसने पीड़िता के पिता को फोन किया और केस वापस लेने का दबाव बनाया।
मोबाइल फोन जब्त
पुलिस ने उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिससे धमकी दी गई थी। हरी सिंह पर BNS की धारा 232 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि, पूछताछ के बाद उसे बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है।
हर एंगल से की जा रही है जांच
पुलिस का कहना है कि यह केस बेहद संवेदनशील है और हर एंगल से जांच की जा रही है। स्वामी चैतन्यानंद से जुड़े और भी लोगों पर कार्रवाई हो सकती है, खासकर अगर किसी ने पीड़िताओं या उनके परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन, पूरे देश में जश्न का माहौल!
ये भी देखें : India की जीत पर बोले BJP नेता, Rekha Gupta और Manoj Tiwari का बयान