Mahakumbh Stampede: महाकुंभ के दौरान संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भारी भगदड़ मच गई। इस हादसे में 14 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्वरूपरानी अस्पताल में मौजूद भास्कर रिपोर्टर के मुताबिक, अब तक 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मृतकों और घायलों की आधिकारिक संख्या को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
सीएम योगी ने की संयम बरतने की अपील
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, “सभी श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की जिद न करें। गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं, वहीं स्नान करें।” वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगदड़ वीआईपी कल्चर और प्रशासन की बदइंतजामी का नतीजा है।
भगदड़ की मुख्य वजहें
पांटून पुलों का बंद होना – अमृत स्नान के कारण ज्यादातर पांटून पुल बंद कर दिए गए थे, जिससे संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। बैरिकेड्स में फंसकर कुछ लोग गिर गए और अफवाह फैलते ही भगदड़ मच गई।
अव्यवस्थित एंट्री और एग्जिट मार्ग – संगम नोज पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते नहीं थे। लोग जिस रास्ते से आ रहे थे, उसी से वापस भी जा रहे थे। भगदड़ मचने पर लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला और वे एक-दूसरे पर गिरते चले गए।
हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट पर
70 से ज्यादा एम्बुलेंस घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर तैनात की गईं।
NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा, संगम नोज क्षेत्र में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोका गया और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 के लिए ब्रांड एंबेसडर होंगे महानायक अमिताभ बच्चन, दुनिया में करेंगे महाकुंभ का प्रचार, वीडियो जारी
आज मौनी अमावस्या स्नान पर 9 करोड़ श्रद्धालु पहुंचने की संभावना
बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रयागराज में करीब 9 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।