Mahakumbh 2025 : देशभर के सैनिक और पूर्व सैनिकों के लिए इस बार महाकुंभ में विशेष व्यवस्था की गई है। संगम में स्नान के लिए आने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों के ठहरने के लिए प्रयागराज में टेंट कॉलोनी बनाई जाएगी। संगम और किले के अंदर गेस्ट हाउस में उनके ठहरने का इंतजाम होगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। देश के किसी भी कोने से सैनिक और पूर्व सैनिक महाकुंभ में शामिल होकर संगम स्नान कर सकते हैं।
सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए बुकिंग 13 जनवरी से 26 फरवरी तक की जाएगी। किले में हेल्प डेस्क और चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए किले में मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही हेल्प डेस्क और ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में प्रयासरत है। मेले को मच्छर-मक्खी मुक्त रखने के लिए वेक्टर कंट्रोल यूनिट की तैनाती की गई है। संयुक्त निदेशक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि कीटनाशक छिड़काव के लिए 35 सैनिटेशन सर्किल बनाए गए हैं। असिस्टेंट नोडल अधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह के अनुसार, 45 कर्मचारियों की टीम तीन शिफ्ट में कार्य करेगी।