Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बीते कई दिनों से पीपा पुल बंद होने के कारण श्रद्धालुओं और आम लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। रविवार को भी यही स्थिति बनी रही, जब पुल बंद होने से लोगों को अधिक दूरी तय करनी पड़ी। इसी दौरान, जब एबीपी न्यूज की टीम रिपोर्टिंग कर रही थी, तो पुलिस और पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई।
मीडिया के सवालों पर भड़की पुलिस, बढ़ा विवाद
पुल बंद होने से नाराज श्रद्धालुओं की शिकायत पर जब एबीपी न्यूज की टीम ने पुलिस से सवाल किया, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पीपा पुल नंबर 9 पर पुलिस और पत्रकारों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। मामला बढ़ते देख, मुख्यमंत्री कार्यालय ने तुरंत दखल देते हुए पीपा पुल खोलने का आदेश जारी कर दिया। यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने फोन पर इसकी जानकारी दी।
बसंत पंचमी पर ‘शून्य त्रुटि’ के निर्देश
महाकुंभ के अमृत स्नान पर्व बसंत पंचमी पर मेला प्रशासन और पुलिस को शून्य त्रुटि के साथ स्नान संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी भानु भास्कर खुद मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण की निगरानी कर रहे हैं।
सीएम योगी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
गत मंगलवार को संगम नोज पर हुई भगदड़ की घटना के बाद, शनिवार को पहली बार प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद, बसंत पंचमी स्नान की तैयारियों को लेकर बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि स्नान पर्व को बिना किसी चूक के संपन्न कराया जाए।
आईसीसीसी सेंटर से की जा रही निगरानी
रविवार सुबह एडीजी भानु भास्कर ने मेला प्राधिकरण भवन में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का दौरा किया। यहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे मेला क्षेत्र, चौराहों और प्रवेश स्थलों की निगरानी की। उन्होंने लाउडस्पीकर के जरिए भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए स्वयं निर्देश जारी किए।