Lucknow Poster News: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों निषाद पार्टी और उसके मुखिया संजय निषाद लगातार चर्चा में हैं। वजह है लखनऊ में निषाद पार्टी के दफ्तर के बाहर लगी एक बड़ी होर्डिंग, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
क्या लिखा है होर्डिंग में?
इस होर्डिंग में बड़ा साफ-साफ लिखा है, “निषाद की ताक़त को मत आजमाओ, भरोसे को यूं मत गवाओ।”इस पोस्टर को निषाद पार्टी के नेता बिजेंद्र त्रिपाठी ने लगवाया है। भले ही किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिखा गया, लेकिन सियासी जानकार मान रहे हैं कि यह सीधा इशारा बीजेपी की तरफ है खासकर ऐसे वक्त में जब हाल ही में संजय निषाद और उनके बेटे की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी।
क्या बीजेपी से नाराज हैं संजय निषाद?
कुछ दिन पहले ही संजय निषाद ने एक तीखा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि“अगर बीजेपी को लगता है कि उसके सहयोगी दल कोई फायदा नहीं दे रहे हैं, तो गठबंधन तोड़ दे।”
इस बयान के बाद भाजपा और निषाद पार्टी के रिश्तों में खटास की बातें सामने आने लगीं। इसी के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने संजय निषाद को फोन करके बात संभालने की कोशिश की और भरोसा दिलाया कि सभी मतभेद जल्द सुलझा लिए जाएंगे।
होर्डिंग लगाने पर कई सवाल
संजय निषाद की सीएम योगी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था, लेकिन उसके तुरंत बाद पार्टी ऑफिस पर इस तरह की होर्डिंग लगना कई सवाल खड़े कर रहा है।
क्या ये बीजेपी को चेतावनी है?
क्या निषाद पार्टी 2027 से पहले गठबंधन तोड़ने की तैयारी में है?
सियासी जानकार मानते हैं कि यह सब दबाव की राजनीति का हिस्सा हो सकता है ताकि निषाद पार्टी को आने वाले चुनावों में ज्यादा अहमियत और हिस्सेदारी मिल सके।
निषाद पार्टी की अहमियत क्यों?
यूपी की राजनीति में निषाद समुदाय की गिनती ओबीसी वर्ग के प्रभावशाली वोट बैंक में होती है। पिछली बार बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन कई सीटों पर निर्णायक साबित हुआ था। ऐसे में निषाद पार्टी का नाराज़ होना बीजेपी के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
फिलहाल भाजपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ये साफ है कि संजय निषाद दबाव बनाकर अपनी राजनीतिक हैसियत मजबूत करना चाहते हैं। अब देखना यह है कि बीजेपी इस संकेत को कैसे लेती है, नजरअंदाज करती है या बातचीत से हल निकालती है।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़

