Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग इलाके में सोमवार सुबह रेलवे अस्पताल में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। जैसे ही आग लगी, अस्पताल के अंदर धुआं भर गया और मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई, जिसने अस्पताल स्टाफ की मदद से 22 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इनमें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज भी शामिल थे। सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले अस्पताल के CCTV रूम में लगी थी, जिससे धुआं तेजी से बाकी हिस्सों में फैल गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
आग लगते ही अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई थी, लेकिन फायर कर्मियों और अस्पताल स्टाफ की तुरंत कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ और आग इतनी तेजी से कैसे फैल गई।
ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल
ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

