Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी। संपत्ति विवाद के चलते युवक ने हथौड़े से कूचकर पिता और मां को मौत के घाट उतार दिया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छोटे बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गुस्से में उठाया खौफनाक कदम
यह घटना मोहनलालगंज के जबरौली गांव में शनिवार देर रात हुई। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय जगदीश वर्मा और उनकी 68 वर्षीय पत्नी शिवप्यारी के रूप में हुई है। पेशे से लोहार जगदीश वर्मा के दो बेटे हैं— बड़ा बेटा ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटा बेटा देवदत्त। बताया जा रहा है कि कई दिनों से ब्रिशकित और उसके माता-पिता के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते थे।
चीख-पुकार के बावजूद बेरहमी से मारता रहा
गांववालों के अनुसार, शनिवार रात भी पिता-पुत्र में विवाद हुआ। झगड़े के दौरान ब्रिशकित ने हथौड़े से माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दर्द से चीखते माता-पिता को देख भी वह नहीं रुका और बेरहमी से हमला करता रहा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, जानें क्यों और कैसे हुआ हादसा
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल बुजुर्ग दंपती को पुलिस ने मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।