Lucknow News: एक नर्स से रेस्टोरेंट कर्मी ने झूठ बोलकर दोस्ती की और उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और महीनों तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा। जब नर्स गर्भवती हो गई और शादी का दबाव डाला, तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़िता जब उसके घर पहुंची, तो उसे पता चला कि आरोपी ने अपना असली धर्म छिपाया था। शादी की बात करने पर आरोपी के माता-पिता ने भी नर्स पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। परेशान होकर पीड़िता ने गुड़ंबा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
नर्सिंग होम में हुई थी पहली मुलाकात
आदिलनगर निवासी 27 वर्षीय नर्स एक नर्सिंग होम में काम करती है। अप्रैल 2024 में कुर्सी रोड निवासी मोहम्मद अरशद सिद्दीकी वहां एक रिपोर्ट देने आया था, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान अरशद ने अपना असली नाम छिपाया और खुद को रेस्टोरेंट कर्मचारी बताया।
धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। इसी दौरान अरशद ने एक मुलाकात के बहाने नर्स को बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो और कई तस्वीरें भी बना लीं।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषण
अश्लील वीडियो के डर से पीड़िता चुप रही, लेकिन अरशद बार-बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। नर्स गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया। जब पीड़िता ने इंकार किया, तो वह गाली-गलौज और धमकियां देने लगा।
शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव
जब पीड़िता अरशद के कुर्सी रोड स्थित घर पहुंची और शादी की बात की, तो उसके माता-पिता मेहरुनिशा और असगर ने नर्स को धमकाया। उन्होंने कहा कि अगर शादी करनी है तो पहले धर्म बदलना होगा। यह सुनकर नर्स सन्न रह गई।
यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: विधानसभा में स्थानीय भाषाओं को लेकर हंगामा, सीएम योगी और विपक्ष में तीखी बहस
वीडियो वायरल करने की धमकी
पीड़िता तीन महीने की गर्भवती है, लेकिन आरोपी अरशद लगातार उसे धर्म परिवर्तन के लिए धमका रहा है। वह कह रहा है कि अगर उसने धर्म नहीं बदला, तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। गुड़ंबा इंस्पेक्टर प्रभतेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, आरोपी अरशद, उसकी मां मेहरुनिशा, पिता असगर और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।