Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
धमाका इतना तेज था कि आसपास की बिल्डिंगों को भी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग डरे हुए हैं और बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
राहत और बचाव जारी
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं। अभी तक मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि जिस मकान में धमाका हुआ, वह आलम नाम के शख्स का था। उसके घर में ही अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इस हादसे में आलम, उसकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गंभीर चिंता जताई है और राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
जांच होगी
अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद यह जांच की जाएगी कि इतनी खतरनाक फैक्ट्री कैसे अवैध रूप से चलाई जा रही थी।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़