Lucknow News: योगी सरकार ने अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि रामनगर में पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। मार्ग की सभी दुकानें हटा दी गई हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पंचकोसी मार्ग क्षेत्र में पहले से ही शराबबंदी की घोषणा की गयी थी, लेकिन तीर्थ क्षेत्र में कुछ नये वार्ड जुड़ने से अब पूरा क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गया है.
“राजस्व से अधिक महत्व आस्था “
नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए राजस्व से ज्यादा महत्व अयोध्या की आस्था का है. शराबबंदी से क्षेत्र की आध्यात्मिक पहचान कायम रखने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार सुबह अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की थी.
पंचकोसी तक सीमित शराबबंदी
इसका असर न सिर्फ अयोध्या बल्कि आसपास के जिलों पर भी पड़ रहा था। राजस्व के नफा-नुकसान का आकलन करने के बाद उत्पाद मंत्री ने अपना बयान बदल दिया और शराबबंदी को सिर्फ पंचकोसी क्षेत्र तक सीमित कर दिया.