Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक आवासीय अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रही दस विदेशी महिलाओं का मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ये सभी महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली हैं और छह अलग-अलग अपार्टमेंट में रह रही थीं। जब पुलिस ने इन महिलाओं से यहां ठहरने की वजह पूछी, तो वे कोई ठोस जवाब नहीं दे सकीं। केवल एक महिला ने किराए पर रहने के दस्तावेज की एक प्रति पुलिस को सौंपी।
छापेमारी के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात चिनहट के मल्हौर स्थित शक्ति हाइट्स अपार्टमेंट में छापेमारी की गई। इस दौरान पता चला कि बिना किसी उचित सूचना और दस्तावेजों के विदेशी महिलाओं को यहां ठहराया गया था। जांच में पता चला कि ये महिलाएं अलग-अलग फ्लैटों में रह रही थीं।
जब पुलिस ने इनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की, तो वे वैध पाए गए, लेकिन इन महिलाओं के पास यहां ठहरने का कोई वाजिब कारण नहीं था। इसके अलावा, अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह भी उनके ठहरने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
मकान मालिक समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज
छानबीन के दौरान एक महिला ने बताया कि यह मकान उसे उसके प्रेमी अर्चित ने दिलवाया था। पुलिस ने इस मामले में अपार्टमेंट मालिक शक्ति सिंह, अर्चित और अन्य के खिलाफ BNS की धारा 61, 318(4), विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14A, 7(1) और विदेशी पंजीकरण अधिनियम 1939 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इन महिलाओं के यहां ठहरने के पीछे की असली वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है।