यूपी की राजधानी लखनऊ से एक घटना सामने आई है भाजपा के विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। लखनऊ की बीकेटी सीट से विधायक हैं योगेश शुक्ला और ये घटना उनके हजरतगंज स्थित सरकारी आवास पर हुई।
खुदकुशी का कारण पुलिस कर रही पता
सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव को उतारा मृतक युवक बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम श्रेष्ठ तिवारी था और लखनऊ के बीकेटी सीट से भाजपा विधायक के यहां मीडिया सेल में करता था। युवक श्रेष्ठ रविवार की रात 11:30 बजे विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में बिल्कुल अकेला था और उसने अचानक से अपने किसी परिचित को कॉल कर के कहा कि वो मरने जा रहा है और उसी परिचित ने पुलिस को सूचना दी अभी वजब सामने नहीं है कि युवक ने कीस वजह से सुसाइड की पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है।

