बिहार की एक मॉडल ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उससे यश बनकर बात की लेकिन सच्चाई पर कितने पर्दे डाले जाएं लेकिन एक ना एक दिन झूठ सामने आ ही जाते हैं। पीड़िता को जैसे ही सच का पता लगा वैसे ही उसने दूरी बनानी शुरू कर दिया लेकिन आरोपी ने इसके बाद उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है।
बिहार की मानवी अपने मॉडलिंग के सपने को पूरा करने के लिए उड़ान भरना चाहती थी लेकिन वो ये बिल्कुल अंजान थी कि उसके साथ क्या होने वाला है। अपनी लाइफ को सफल बनाने के लिए मानवी ने रांची के ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट के मालिक का सहारा लिया। इंस्टीट्यूट के मालिक ने जब मानवी को पहली बार देखा उसको लड़की पसंद आ गई इसके बाद दोंनो के बीच दोस्ती हुई लेकिन मालिक के दिमाग में तो कुछ और ही खिचड़ी पक रही थी कि दोस्ती से आगे ये रिश्ता बढ़े।
मालिक ने मानवी को प्रपोज कर दिया और शादी के लिए कहा इसके बाद मानवी तो पता लगा जिसे वो दोस्त मान रही थी वो झूठा फरेबी इंसान है। दरअसल नाम बदलकर मानवी से इंस्टीट्यूट के मालिक ने लड़की से दोस्ती की थी। रियल नाम तनवीर अख्तर खान की जगह उसने यश नाम बताकर मानवी को चीट किया था।
युवती को जब सच्चाई पता लगी तो उसने दोस्ती तोड़ दी इसके बाद तनवीर ने मानवी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जबरदस्ती शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। तनवीर के पास मानवी की पर्सनल फोटो थीं जो कि उसने होली पर नशे की गोलियां खिलाकर खिंची थी जिनका इस्तेमाल वो उसको लगातार मानवी को ब्लैकमेल करने में कर रहा था। इस बात से मानवी इतना परेशान हो गई थी कि उसने रांची छोड़ दिया और मुंबई चली गई लेकिन तनवीर पर तो इश्क का बुखार चढ़ा हुआ था वो मानवी के पीछे मुंबई पहुंच गया वहां भी उसे तनवीर ने धमकाना जारी रखा जिसके बाद मानवी ने मुंबई में वर्सोवा थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर तनवीर को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश किया जिसके बाद तनवीर ने कबूला कि कि वह उसे हैरस करता था। मगर, उसका इरादा उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाना नहीं था लेकिन एकतरफा इश्क का पागलपन इंसान पर एक बार सवार हो जाए तो आसानी से नहीं उतरता तनवीर अभी भी मानवी के साथ हरकतें कर रहा है जिसके बाद मानवी ने झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुंबई से यह केस रांची ट्रांसफर कर दिया है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है।

