Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी में टिकटों को लेकर काफी खीचतान चल रही है. टिकट मिलने और नामांकन करने के बाद भी प्रत्याशी आश्वस्त नहीं है कि उनका टिकट फाइनल है और उनका टिकट कटेगा नहीं. बता दें कि सपा ने एक बार फिर से मेरठ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. शुरुआत में सपा ने भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था, उसके बाद अतुल प्रधान को दिया. अतुल प्रधान ने तो कल यानी 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल भी कर दिया था लेकिन अब गुरुवार यानी आज सपा ने एक बार फिर मेरठ से प्रत्याशी बदल दिया है. अब खबर है कि सपा ने इस सीट से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी और पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
अखिलेश यादव का निर्णय सर्वमान्य
खबरों के मुताबिक, योगेश वर्मा सपा का सिंबल लेकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस निर्णय पर अतुल प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अतुल ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने जो निर्णय लिया है, वह सर्वमान्य है! जल्द ही साथियों से चर्चा करूंगा!”
जयंत चौधरी ने कसा तंज
इस बीच, बार-बार उम्मीदवार बदलने और टिकट बंटवारे पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष में केवल भाग्यशाली लोगों को कुछ घंटों के लिए लोकसभा का टिकट मिलता है! और जिनके टिकट नहीं कटे, ये उनकी किस्मत है…
सुनीता वर्मा को टिकट मिलने के बाद उनके पति योगेश वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि इंडिया अलायंस की ओर से सुनीता वर्मा को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के लिए वह नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं!