Loksabha Election 2024: सोमवार, 20 मई को 2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ। इस चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट रायबरेली पर एक गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थित मैनूपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से इनकार कर दिया.
ग्रामीणों को वोट डालने के लिए मनाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी रायबरेली से पहुंचे। हालाँकि, जब उन्होंने उनसे जुड़ने का प्रयास किया, तो उनकी उपस्थिति में “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के नारे लगाए गए। जैसे ही ये नारे लगने लगे तो राहुल गांधी ने नमस्ते की मुद्रा में हाथ जोड़ लिए और मौके से चले गए.
ये भी पढ़ें..
UP News: झाँसी में मां की गोद में वोट देने पहुंचा 24 साल का युवक, जिस किसी ने देखा रह गया हैरान
राहुल गांधी के दौरे से पहले बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भी ग्रामीणों को समझाने की नाकाम कोशिश की. बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान थे. राहुल गांधी ने ग्रामीणों से वादा किया कि सड़क बनवाई जाएगी. उनके आश्वासन के बाद आधे ग्रामीणों ने वोट डालना शुरू कर दिया। हालांकि, बाकी आधे लोगों ने कहा है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे न तो वोट देंगे और न ही कुछ करेंगे।