Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 6 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर आ रहें हैं। वह गाजियाबाद में रोड शो करेंगे. इसको लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 700 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग समय पर डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन एक बजे से शुरू होगा और कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
बता दें कि इस दौरान सभी प्वाइंटों पर पुलिस तैनात रहेगी. 14 प्वाइंट पर निजी वाहनों को रोका जाएगा। रोड शो में शामिल होने वालों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. दोपहर एक बजे से डायवर्जन रूट सक्रिय हो जाएंगे। सड़कों को बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. एक बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. 3 बजे से छोटे वाहनों के लिए सड़कें बंद कर दी जाएंगी. इसलिए, उस दिशा में जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।
ये रास्ते रहेंगे बंद:
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रूट (दोपहर 1 बजे से):
लाल कुआँ से चौधरी मोड़
-वसुंधरा से मोहननगर पुल
आत्माराम स्टील से डायमंड क्रॉसिंग
तुलसी निकेतन से करण गेट चौराहे
एएलटी चौराहे से मेरठ तिराहा
सीमापुरी से मोहननगर
जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा
रोडवेज और निजी बसों के लिए (दोपहर 2 बजे से):
आनंद विहार से मोहन नगर
सीमापुरी से मोहन नगर
लोनी
तुलसी निकेतन से करण गेट चौराहे
डासना ब्रिज से हापुड चुंग
एएलटी से मेरठ तिराहा
लाल कुआँ से चौधरी मोड़
जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा
ऑटो और ई-रिक्शा के लिए (दोपहर 3 बजे से):
लाल कुआँ से मोहननगर
घूकना मोड़ से पुराना बस स्टैंड व चौधरी मोड़
-हापुड़ चुंगी से पुराने बस अड्डे
एएलटी से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौक से मेरठ तिराहा
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रामतीराम रोड से मालीवाड़ा
गौशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
विजय नगर धोबी घाट रेलवे ब्रिज से चौधरी मोड़
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी राउंडअबाउट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
बाइक और कारों के लिए (दोपहर 3 बजे से):
राकेश मार्ग से चौधरी मोड़
-लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस स्टैंड
आरडीसी फ्लाईओवर से हापुड चुंग
सिहानी गेट थाने से पुराना बस अड्डा
घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौक से मेरठ तिराहा
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रामतीराम रोड से मालीवाड़ा
रामतीराम रोड से घंटाघर
गौशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
विजय नगर धोबी घाट रेलवे ब्रिज से चौधरी मोड़
मेरठ तिराहा से यू-टर्न से हापुड तिराहा
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी राउंडअबाउट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी:
गणमान्य व्यक्तियों के वाहन नेहरू नगर ऑडिटोरियम में पार्क किये जायेंगे, हापुड एवं मेरठ की ओर से आने वाले वाहन डायमंड फ्लाईओवर से होली चाइल्ड चौक होते हुए बम्हेटा अंडरपास अथवा महाराणा प्रताप चौक पर पार्क किये जायेंगे।
नोएडा, बुलन्दशहर और हापुड से आने वाले वाहनों को इंग्राहम स्कूल और ऑप्युलेंट मॉल के सामने पार्क किया जाएगा।
-मेरठ रोड से आने वाले वाहन लोहिया नगर के पास हिन्दी भवन की ओर पार्क किये जायेंगे।
मोहननगर और लोनी की ओर से आने वाले वाहन घूकना मोड़ से लोहिया नगर मदार डेयरी कट होते हुए होली चाइल्ड चौक पर पार्क किए जाएंगे।
बसें महाराणा प्रताप मार्ग के पास, धोबीघाट रेलवे ओवरब्रिज के पास और पटेल नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास पार्क की जाएंगी।
आज से बंद रहेगी एक लेन:
एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि डायवर्जन शनिवार को लागू किया जाएगा, लेकिन अंबेडकर रोड पर पुराने बस अड्डे की ओर जाने वाली लेन शुक्रवार को बंद रहेगी। एक लेन से दोनों ओर से केवल हल्के वाहनों को निकलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि यह रूट प्राथमिक रहेगा और सुरक्षा तैयारियों के चलते यह व्यवस्था की जा रही है.

