Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है. यह तीसरी लिस्ट है. इस सूची में पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बदायूँ सीट से उम्मीदवार होंगे। पार्टी अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. सपा ने कैराना सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस सीट को लेकर सपा और रालोद के बीच ठन गई थी।
शिवपाल सिंह यादव बदायूँ से क्यों?
धर्मेंद्र यादव बदायूँ सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं। पिछले चुनाव में वह संघमित्रा मौर्य से हार गये थे. इस बार यहां से धर्मेंद्र यादव को टिकट नहीं दिया गया है. सपा के इस फैसले को स्वामी प्रसाद मौर्य की घेराबंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है. संघमित्रा मौर्य बदायूँ में सक्रिय हैं और इस सीट पर तैयारी कर रही हैं। दूसरी ओर, बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन मौजूदा सांसद के तौर पर उनकी तैयारियां जोरों पर हैं।
पार्टी की नई लिस्ट में कौन हैं उम्मीदवार?
कैराना – इकरा हसन
बदायूँ-शिवपाल सिंह यादव
बरेली-प्रवीण सिंह ऐरन
हमीरपुर-अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी-सुरेन्द्र सिंह पटेल

धर्मेंद्र यादव का क्या होगा?
इस बीच धर्मेंद्र यादव की सीट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी से आज़मगढ़ से टिकट दिया जा सकता है. धर्मेंद्र यादव को कन्नौज और आज़मगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि धर्मेंद्र यादव या अखिलेश यादव कन्नौज और आज़मगढ़ की एक-एक सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

