Leh Ladakh Protest: भारत के हिमालयी क्षेत्र लद्दाख में बुधवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। गुरुवार को कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया और सुरक्षाबलों ने सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हुए।
राज्य का दर्जा और नौकरी आरक्षण की मांग
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि लद्दाख को राज्य का दर्जा दिया जाए और युवाओं के लिए नौकरी में आरक्षण सुनिश्चित किया जाए। करगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA), जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठन शामिल हैं, ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया।
सांसद ने मांगी निष्पक्ष जांच
लद्दाख से सांसद मोहम्मद हनीफा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “मैं छात्रों की मौत की निष्पक्ष, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग करता हूं।” उन्होंने मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंसा में गाड़ियां और सरकारी दफ्तर बने निशाना
लेह में हिंसा के बाद टूटी-फूटी गाड़ियां और जले हुए सरकारी वाहनों की तस्वीरें सामने आईं। उपद्रवियों ने लेह के मुख्य कार्यकारी पार्षद के दफ्तर और एक राजनीतिक दल के कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया।
2019 के बाद से असंतोष बढ़ा
बौद्ध-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले लद्दाख को 2019 में विशेष राज्य का दर्जा खोकर सीधे केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। इसके बाद से ही यहां स्थानीय लोगों की असंतुष्टि बढ़ती रही है। लेह और मुस्लिम बहुल करगिल, दोनों ही जिले इस असंतोष का केंद्र बने हुए हैं।
सोनम वांगचुक के नेतृत्व में आंदोलन
प्रदर्शन का नेतृत्व जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक कर रहे हैं। उनकी मांग है कि लद्दाख को विशेष दर्जा दिया जाए और चुनी हुई स्थानीय संस्थाएं बनाई जाएं, जिससे जनजातीय क्षेत्रों की सुरक्षा हो सके।
पुलिस की फायरिंग पर सवाल
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि उपद्रव के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिससे मौतें हुईं। हालांकि, KDA के विधिक सलाहकार हाजी गुलाम मुस्तफा ने कहा कि “पिछले पांच सालों से लद्दाख में सभी प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं। समझ नहीं आता गोली चलाने का आदेश किसने दिया।”
50 से अधिक लोग गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिंसा में घायल 80 लोगों में से छह की हालत गंभीर है। वहीं, 30 से अधिक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। अब तक 50 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN: कुलदीप यादव के तीन विकेट से बांग्लादेश की उम्मीदों पर लगा ब्रेक, अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत फाइनल में
ये भी देखें : Unemployment in India: डिग्री है… नौकरी नहीं! आखिर कौन जिम्मेदार है?