Kerala News: केरल के कोट्टायम जिले के रहने वाले 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी की आत्महत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। तिरुवनंतपुरम के थंबानूर इलाके के एक लॉज से उनका शव बरामद हुआ। आत्महत्या से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के कुछ सदस्यों पर बचपन से लेकर अब तक यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए।
इस मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और कांग्रेस समेत कई संगठन इसकी जांच की मांग कर रहे हैं।
क्या लिखा आनंदु अजी ने अपनी आखिरी पोस्ट में?
आनंदु अजी ने अपनी आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम और सुसाइड नोट के ज़रिए बताया कि जब वह केवल तीन साल के थे, तब उनके माता-पिता ने उन्हें RSS की शाखा में भेजना शुरू किया। वहां उनके पड़ोसी एनएम नाम के व्यक्ति ने उनका यौन शोषण करना शुरू किया। इसके बाद संघ के ITC और OTC कैंपों में भी उनके साथ इसी तरह की घटनाएं हुईं।
उन्होंने लिखा, “मेरी मौत की वजह कोई रिश्ता या प्यार नहीं है, बल्कि वो गहरा ज़ख्म है जो बचपन से मिला है और कभी भर नहीं पाया।“
आनंदु ने बताया कि उन्हें Obsessive-Compulsive Disorder (OCD) डायग्नोज हुआ था, और इसकी जड़ें भी उन्हीं घटनाओं से जुड़ी हैं।
“RSS वालों से दूर रहें”
अपनी पोस्ट में आनंदु ने लिखा कि वह किसी व्यक्ति से नाराज़ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि”RSS वालों से दोस्ती मत करना, चाहे वो तुम्हारा पिता, भाई या बेटा ही क्यों न हो।“ उन्होंने बताया कि उनके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन उनकी पूरी ज़िंदगी ही इसका सबूत है कि उन्होंने क्या झेला।
सुसाइड के बाद राजनीतिक हलचल
आनंदु की आत्महत्या के बाद यह मामला तेजी से राजनीतिक विवाद में बदल गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर RSS पर हमला बोला है।
प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आनंदु अजी के आरोप बेहद गंभीर हैं और उनकी पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा “अगर ये आरोप सही हैं, तो यह बहुत ही भयावह और चिंताजनक स्थिति है। ऐसे अपराधों पर अब चुप्पी नहीं साधी जा सकती।”
DYFI की मांग
डीवाईएफआई (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि आनंदु की चिट्ठी में जो बातें सामने आई हैं, वे हिला देने वाली हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “आनंदु ने आत्महत्या से पहले लिखा कि RSS के लोगों ने बचपन से उनका बलात्कार किया। ये गंभीर आरोप हैं और संघ को इसका जवाब देना चाहिए।”
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने कहा कि आनंदु के साथ जो कुछ भी हुआ, वो मानवता को झकझोर देने वाला है।
“बचपन में आनंदु ने जो सहा, वो उन्हें अंदर से तोड़ता रहा और आखिरकार उन्होंने अपनी जान दे दी। RSS की वजह से आनंदु को जो मानसिक और शारीरिक पीड़ा मिली, वो भुलाने लायक नहीं है।”
कांग्रेस की मांग है कि:
- इस पूरे मामले की सख्त जांच हो।
- जिन RSS सदस्यों के नाम सामने आए हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
- पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए।
आनंदु अजी की आत्महत्या सिर्फ एक मौत नहीं है, यह एक चेतावनी है कि बच्चों के साथ होने वाले यौन शोषण को लेकर समाज और संगठनों को आत्ममंथन करने की ज़रूरत है। अगर आनंदु के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह एक बहुत ही गहरी सच्चाई को उजागर करता है जिसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News: अक्तूबर में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज
ये भी देखें : राजद नेता का NDA पर हमला, ‘NDA में घमासान, हमारे महागठबंधन में सब सेट!’