Kanpur News: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर की कच्ची बस्ती में एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 11 वर्षीय बच्चे ने खेलते समय 15 वर्षीय किशोर सुरजीत की जान ले ली। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है और परिजन सदमे में हैं।
थ्रेड कटर से सीने में लगी चोट
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीन नाबालिग बच्चे एक जूते की अपर बनाने वाली फैक्ट्री में खेल रहे थे। उसी दौरान एक बच्चे ने खेल-खेल में थ्रेड कटर को अपने दोस्त सुरजीत के सीने में मार दिया। चूंकि चोट हार्ट साइड में थी, इसलिए हालत गंभीर हो गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
परिजन घायल सुरजीत को तुरंत काशीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि “सुरजीत बहुत मेहनती बच्चा था।”
50 मीटर दूर थी फैक्ट्री, रोज करता था काम
सुरजीत महज 50 मीटर दूर अपने घर से फैक्ट्री में काम करता था। वह एक जूते की अपर बनाने वाली यूनिट में रोज मजदूरी करता था। घटना के दिन भी वह अपने दो अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ वहीं मौजूद था। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि यह हादसा खेल में हुई एक गंभीर गलती के चलते हुआ है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिगों से मजदूरी और फैक्ट्री सुरक्षा पर भी उठे सवाल
इस दुखद घटना ने नाबालिग बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी और फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। सवाल उठता है कि इतनी छोटी उम्र के बच्चे आखिर क्यों फैक्ट्री में काम कर रहे थे? और वहां उनकी सुरक्षा के लिए क्या इंतज़ाम किए गए थे?
एक लापरवाह खेल ने छीन ली मासूम की जान
कानपुर की इस घटना ने ना सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि समाज को भी यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि नाबालिगों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर अभी भी कितनी लापरवाहियां बरती जा रही हैं। यह समय है जब हमें बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए, वरना ऐसे हादसे बार-बार हमारे सामने आते रहेंगे।
ये भी पढ़ें : U.P News: प्रेमिका से मिलने आया युवक ग्रामीणों को लगा ड्रोन ऑपरेटर, भीड़ ने की जमकर पिटाई
ये भी देखें : Rahul Gandhi On PM Modi: लोकसभा में राहुल गाँधी की ट्रम्प के दावे पर PM मोदी को दी खुली चुनौती!