Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में एक अनोखा और प्रेरणादायक प्रसंग सामने आया, जिसने न केवल प्रशासन के प्रति लोगों के विश्वास को उजागर किया बल्कि यह भी बताया कि संवेदनशील अधिकारी कैसे आमजन के दिलों में विशेष स्थान बना लेते हैं।
बागपत से कानपुर तक भरोसे का सफर
बागपत जिले के बड़ौत तहसील से आए राजकुमार नामक फरियादी ने 435 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे। राजकुमार की यात्रा सिर्फ किसी सिफारिश या औपचारिकता पर नहीं, बल्कि एक मजबूत विश्वास पर आधारित थी।
राजकुमार ने कहा “विश्वास की डोर मुझे बागपत से कानपुर तक ले आई। मुझे पूरा भरोसा है कि डीएम साहब मेरी समस्या का समाधान करेंगे।”
छह महीने पहले की मुलाकात बनी भरोसे की नींव
करीब छह महीने पहले, जब जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत के जिलाधिकारी थे, तब राजकुमार ने अपनी समस्या को लेकर उनसे संपर्क किया था। डीएम ने उस समय उनकी बात को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। लेकिन समस्या का समाधान होने से पहले ही डीएम का तबादला कानपुर नगर हो गया।
इसके बावजूद, राजकुमार का भरोसा बना रहा और उसी भरोसे की डोर थामकर उन्होंने यह लंबा सफर तय किया।
कानपुर में फिर से सुनी गई समस्या
कानपुर के जनता दर्शन कार्यक्रम में जब राजकुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, तो डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें पहचाना और तुरंत मुलाकात की। उन्होंने राजकुमार की समस्या को फिर से पूरी संजीदगी से सुना और तुरंत बागपत के संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
मिला सम्मान, संवेदनशीलता का परिचय
केवल समस्या सुनने और कार्रवाई करने तक ही बात नहीं रुकी। डीएम ने राजकुमार को जलपान कराया और उन्हें रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन की व्यवस्था भी करवाई। यह केवल एक फरियादी के प्रति कर्तव्य नहीं, बल्कि संवेदनशील प्रशासन की पहचान भी थी।
राजकुमार ने कहा,“मुझे डीएम साहब के निर्णयों और संवेदनशीलता पर पूरा भरोसा था। बागपत में उन्होंने मेरी बात गंभीरता से सुनी थी और कानपुर में भी उन्होंने उसी ईमानदारी से मेरा साथ दिया।”
हर फरियादी की समस्या हो शीघ्र हल – डीएम
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा,“शासन की मंशा के अनुरूप जनता दर्शन के माध्यम से आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हर फरियादी की समस्या का शीघ्र और प्रभावी निदान हो।”
ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: लखनऊ के बाद अब अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया ठिकाना, सपा की पूर्वांचल राजनीति को मिलेगा नया आधार
ये भी देखें : देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी! आखिर क्यों मिल रही हैं चेतावनियां एक संत को?