Jammu Kashmir : धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज गुरूवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं उन्होनें श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6,400 करोड़ रूपये की 53 परियोजनों का शुभारंभ किया और जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी नाजिम से की ये बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी नाजिम से बातचीत की। नाजिम ने बताया किस तरह उन्होंने सरकारी योजनाओं से शहद का व्यापार शुरू किया।
पीएम ने कहा- दशकों से इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार था
अब प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि दशकों से इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार था आज जम्मू-कश्मीर की बेटियां मिसाल खड़ी कर रही हैं। कश्मीर की चार लड़कियों ने कार्यक्रम को दौरान बताया किस तरह से वो बेक्री सेक्टर में बदलाव लेकर आ रही हैं वो ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार कर रही हैं जिन्हें डायबिटीज मरीज भी खा सकते हैं। उन्होंने इसके लिए सरकारी योजनाओं को सराहा, लड़कियों ने बताया कि किस तरह सरकार ने उनकी मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने में मदद की।
आज जम्मू-कश्मीर की बेटियां खड़ी कर रही नई मिसालें- प्रधानमंत्री मोदी
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने आप जैसे युवाओं के स्टार्टअप के सपने को साकार किया है। हमारी सरकार की कोशिश है कि हमारे देश के नौजवान साथी बुलंद हौसलों के साथ नए क्षेत्रों में कदम रखें। पीएम ने जम्मू-कश्मीर की इन चार लड़कियों के स्टार्टअप को सरहाते हुए कहा कि आप लोग प्रेरणा हैं, आप लोग नई मिसाल खड़ी कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा- कश्मीर के लोगों के प्यार को देखकर मन बहुत खुश हुआ
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि स्वर्ग का आभास शब्दों से परे है। कश्मीर के लोगों के प्यार को देखकर मन बहुत खुश हुआ। यह वही जम्मू-कश्मीर है जिसके लोगों ने दशकों तक इंतजार किया है। यह वही जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया है।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News : तेज रफ्तार स्विफट कार खड़े टेंपो से टकराई, दो लोगों की मौत
प्रधानमंत्री मोदी ने बख्शी स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की शक्ति, पर्यटन की संभावनाएं, किसानों का सामर्थ्य और जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेतृत्व, विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता यहीं से निकलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह भारत का मस्तक है
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है, बल्कि यह भारत का मस्तक है। ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है, इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है। जम्मू-कश्मीर का केसर, चेरी, सेब, मेवे अब ब्रांड बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा-
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है।