इजराइल (Israel -Palestine War) और फिलिस्तीन के बीच शनिवार से जंग छिड़ी हुई है हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागे और दर्जनों इजराइली नागरिकों को अगवा किए जाने के भी मामले सामने आए हैं। साथ ही हमास के हमले से इजराइल में 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अब युद्ध में जान हानि तो दोनों तरफ होती है फिलिस्तीन में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
इजराइल में एफिल टावर की लाइटें की गईं बंद
इजराइल भी हमास( Israel -Hamas) को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को इजराइली सेना ने उठा लिया है। अब बात की जाए युद्ध में हो रहे नुकसान की तो संयुक्त राष्ट्र ने बताया इजराइल कि इजराइल की फिलिस्तीन पर एयरस्ट्राइक की वजह से 1,23,000 घर फिलिस्तीन बेघर हो चुके हैं। हमास की ओर से हमले में इजराइली लोगों की मौत और पीड़ित लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए एफिल टावर की लाइटें बंद कर दी गईं हैं।
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल से रविवार को सुरक्षित लौटी
इजराइल डिफेंस कंपनी ने जानकारी दी है कि इजराइली नौसेना ने हमास के डिप्टी कमांडर को बंदी बना लिया है। वहीं बता दें इस जंग में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजराइल में ही फंस गईं थी संपर्क भी साधना मुश्किल हो रहा था लेकिन वो सुरक्षित वाय दुबई फ्लाइट से मुंबई वापस लौट आईं हैं मीडिया उनसे सवाल पूछे तो उन्होनें कहा कि अभी मुझे घर जाने दीजिए जंग के बीच फंसी नुसरत सुरक्षित आ जब एयरपोर्ट पर लैंड हुईं तो काफी घबराई हुई थी।