ISI Agent Arrested: यूपी एटीएस ने विदेश मंत्रालय में तैनात एक कर्मचारी को आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी सत्येन्द्र सिवाल मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात है और मूल रूप से हापुड का रहने वाला है। सत्येन्द्र 2021 से IBSA में भारत के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा सहायक के रूप में कार्यरत हैं।
आईएसआई हैंडलर पर भारतीय दूतावासों, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य संस्थानों से महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी बाहर भेजने का आरोप है। कथित तौर पर यूपी एटीएस मेरठ यूनिट द्वारा पूछताछ के दौरान सत्येन्द्र ने जासूसी की बात स्वीकार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी मेरठ से हुई है.
दो मोबाइल फोन व अन्य सामान जब्त
जानकारी के मुताबिक, सत्येन्द्र सिवाल हापुड का रहने वाला हैं। यूपी एटीएस की टीम ने उसके पास से दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान जब्त किया है. यूपी एटीएस फिलहाल आगे की पूछताछ कर रही है.
यूपी एटीएस के सवालों का जवाब नहीं दे पाए
सूत्र बताते हैं कि यूपी एटीएस को विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली थी कि विदेश मंत्रालय में तैनात कर्मचारी आईएसआई हैंडलर्स की शह पर भारत की सैन्य और सामरिक मामलों से जुड़ी महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी निकालकर बाहर भेज रहे थे। इन सुरागों के बाद यूपी एटीएस सक्रिय हो गई और सत्येन्द्र सिवाल की निगरानी शुरू कर दी। जब उसकी जासूसी के पुख्ता सबूत मिले तो उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया.
पश्चिमी यूपी में इस तरह की कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं
गौरतलब है कि यूपी एटीएस पहले भी पश्चिमी यूपी से आईएसआई या पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पिछले साल ही यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में दो लोगों को हापुड और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध में शामिल होने की बात कबूल कर ली।