उत्तर प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया है। विजय कुमार के डीजीपी बनने पर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। उल्लेखनीय है कि विजय कुमार जालौन के सतोह गांव के रहने वाले हैं। इस खुशी में उनके गांव में लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई है।
कोंच तहसील से सतोह गांव के रहने वाले आईपीएस विजय कुमार 1988 बैच के आईपीएस हैं। उनके पिता राम प्रसाद खुद यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह कानपुर में इंस्पेक्टर भी रहे। हालांकि, उनकी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव में हुई। इसके बाद वह अपने माता पिता के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव से पहली बार कोई आईपीएस बना है। किसी को उच्च पद पर आसीन किया गया है। आईपीएस विजय कुमार चार भाई हैं। पहले नंबर पर अजीत सिंह है जो कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात थे। दूसरे नंबर पर विजय कुमार खुद आईपीएस हैं। तीसरे नंबर के भाई इंस्पेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। चौथे भाई झांसी में रहते हैं। आईपीएस विजय कुमार की पहली पोस्टिंग बांदा जनपद में थी। फिलहाल, उनका पूरा परिवार कानपुर में रहता है।

