IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया। वह 17 सालों का सूखा खत्म नहीं कर पाई। यशस्वी जायसवाल (45) और रियान पराग (36) की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बुधवार को एलिमिनेटर में RCB को चार विकेट से हरा दिया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने रोवमैन पॉवेल की आखिरी ओवर की पारी की बदौलत जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार को
अब दूसरा फाइनलिस्ट तय करने के लिए शुक्रवार को चेन्नई में क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान से होगा। विजेता का मुकाबला 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
अश्विन ने चटकाए 2 विकेट
विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने RCB के लिए पारी की शुरुआत की। बेंगलुरु ने अपना पहला विकेट पावरप्ले में ही खो दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (14 गेंदों पर 17 रन) को चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया। आर अश्विन ने RR के लिए 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
RCB ने 8 विकेट पर बनाए 172 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में RR ने 19 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। लिहाजा, RCB को हराना RR के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने बड़े मौके पर अपना दम दिखाते हुए स्थान पक्का कर लिया।
कोहली के सिर सजा ऑरेंज कैप
कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं। साथ ही 62 चौके और 38 छक्के भी लगाए हैं। राजस्थान के खिलाफ खेले गए एलिमिनेट मैच में कोहली ने आईपीएल के ‘आठ हजार’ रन पूरे किए थे। कोहली आईपीएल में 8 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना के खिलाफ है अग्निवीर योजना, हम सत्ता में आए तो इसे फाड़कर डस्टबिन में फेन देंगे’ : राहुल गांधी
CSK के पूर्व बल्लेबाज ने RCB पर साधा निशाना
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आरसीबी पर निशाना साधते हुए कहा, “आईपीएल ट्रॉफी सेलिब्रेशन और एग्रेशन से नहीं जीती जाती है। सिर्फ सीएसके को हराकर आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती जाती। आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए आपको प्लेऑफ में अच्छा खेलना होता है।”

