INDW vs SAW Final: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत की इस जीत में गोंगडी त्रिशा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट झटके और बल्लेबाजी में 44 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की कमजोर बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनकी टीम के लिए भारी साबित हुआ। पूरी टीम मात्र 82 रनों पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के 10 में से केवल 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। खास बात यह रही कि टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 9 रनों के भीतर गंवा दिए।
भारत की आसान जीत
83 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और केवल 12वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम ने इस दौरान मात्र 1 विकेट गंवाया।
भारत का लगातार दूसरा खिताब
यह दूसरी बार था जब महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ और भारत ने लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। 2023 में हुए पहले संस्करण में भी भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत को अब तक सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
7 महीनों में भारत का दूसरा वर्ल्ड कप खिताब
भारतीय क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि पिछले 7 महीनों में यह भारत का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है। इससे पहले, जून 2024 में भारतीय पुरुष टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। उस फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था।