Indigo Flight Crisis: इंडिगो की उड़ानों में पिछले कई दिनों से चल रही दिक्कतें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं। इसकी वजह से हज़ारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उड़ानों में लगातार हो रही देरी और कैंसिलेशन पर डीजीसीए ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है।
इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर ऑपरेशन अब पहले से बेहतर ढंग से चल रहे हैं, लेकिन कुछ फ्लाइट्स अभी भी कैंसिल या रीशेड्यूल हो सकती हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट पर नजर बनाए रखें और एयरलाइन से अपडेट लेते रहें।
दिल्ली और मुंबई से कई उड़ानें रद्द
सोमवार (8 दिसंबर) को दिल्ली एयरपोर्ट से 234 उड़ानें कैंसिल की गईं। वहीं मुंबई एयरपोर्ट से 9 उड़ानें रद्द हुईं। रद्द की गई फ्लाइट्स में दिल्ली और मुंबई दोनों से कई अहम शहरों के लिए उड़ानें शामिल हैं।
दिल्ली से रद्द उड़ानें:
• बनारस
• इंदौर
• विजयवाड़ा
• अहमदाबाद
मुंबई से रद्द उड़ानें:
• चंडीगढ़
• नागपुर
• बैंगलुरु
• हैदराबाद
• गोवा
• दरभंगा
• कोलकाता
• भुवनेश्वर
डीजीसीए ने इंडिगो को भेजा नोटिस
इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने और लगातार हो रही अव्यवस्था के कारण डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को कारण बताओ नोटिस भेजा था।
दोनों अधिकारियों ने जवाब देने के लिए थोड़ा और समय मांगा, जिसके बाद डीजीसीए ने उन्हें 24 घंटे का अतिरिक्त समय, यानी सोमवार शाम 6 बजे तक का वक्त दे दिया।
पिछले छह दिनों में इंडिगो की उड़ानों में भारी गड़बड़ी के चलते हज़ारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई है, इसलिए नियामक इस पर सख्त रुख अपनाए हुए है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

