अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी दौर में है । टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से पहले अब सिर्फ एक मुकाबला बाकी है। फाइनल खेलने वाली पहले टीम का फैसला हो चुकी है और दूसरे टीम का फैसला आज शाम होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में INDvsENG के मुकाबले के बाद तय हो जाएगा। लेकिन उससे पहले मैच पर बारिश का साया है। भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले मैच के दौरान 70 % बारिश की संभावना है।
सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड मुकाबला गयाना के लोकल टाइम के हिसाब से सुबह 10:30 बजे शुरू होगा जबकि भारतीय समय अनुसार यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा।
INDvsENG : भारत की डायरेक्ट एंट्री
वर्ल्ड कप का यह दूसरा सेमीफाइनल आज गयाना शहर में खेला जाएगा। इस दौरान शहर में करीब 70% बारिश की उम्मीद है। इस मैच को लेकर कोई रिजर्व डे भी नहीं है। ऐसे में अगर यह मैच बारिश की वजह है धूल जाती है भारत की फाइनल में डायरेक्ट एंट्री हो जाएगी। भारत के डायरेक्ट एंट्री के पीछे वजह है कि सुपर 8 के मुकाबलों में भारत टॉप पर रही थी। टीम ने सुपर 8 के मुकाबलों में कोई भी मैच नहीं हारा। मगर इंग्लैंड सुपर 8 के मुकाबलों के बाद दूसरे स्थान पर थी। इसलिए टीम को बारिश का नुकसान हो सकता है।
फाइनल में अफ्रीका से भिड़ंत
पहले सेमीफाइनल में 9 विकेट से जीतने के बाद अफ्रीका अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में है। पहले सेमीफाइनल में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका ने यह लक्ष्य 1 विकेट खो हासिल कर लिया। जिसके बाद अब आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल INDvsENG में जीतने वाली टीम के साथ उसका मुकाबला होगा।