IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज, 6 फरवरी गुरुवार से होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस ठीक 1 बजे होगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है, खासकर टीम इंडिया के लिए, जिसे घरेलू मैदान पर अपने अपराजेय रिकॉर्ड को बनाए रखने का मौका मिलेगा।
40 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड ने भारत की सरजमीं पर आखिरी बार वनडे सीरीज 1984-85 में जीती थी। उस समय पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से हराया था। इसके बाद से इंग्लैंड कभी भी भारत में वनडे सीरीज जीतने में सफल नहीं हुआ है। अब टीम इंडिया के पास इस 40 साल पुराने रिकॉर्ड को बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी।
भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 107 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 58 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा रहे और 2 मैच टाई हुए हैं।
वनडे सीरीज रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 20 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से भारत ने 11 सीरीज में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड ने 7 सीरीज जीती हैं। 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आखिरी वनडे सीरीज
यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे फॉर्मेट की आखिरी सीरीज होगी। पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को रांची में और तीसरा तथा आखिरी मैच 12 फरवरी को पुणे में होगा।
भारतीय टीम की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड टीम की स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।