भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच का रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दे, जब सिराज ने एंडरसन का विकेट लिया तो बॉल विकेट पर लगकर सीधे स्लिप में गई और रोहित शर्मा ने उसको कील्ड करते हुए शानदार कैच किया, लेकिन उस वक्त सभी खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने में लग गए और रोहित की यह शानदार फील्डिंग कैमरे में कैद हो गई और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।