IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। पर्थ में हुए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद एडिलेड में कंगारुओं ने भारत को 10 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमें ब्रिस्बेन के गाबा में भिड़ेंगी।
कब खेला जाएगा तीसरा टेस्ट ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 बजे होगा।
तीसरा टेस्ट मैच कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है?
भारत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। मोबाइल दर्शकों के लिए मैच को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा।
क्या टीम इंडिया एक बार फिर गाबा का घमंड तोड़ पाएगी?
चार साल पहले 2020 में टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। तब भारत ने यह मैच तीन विकेट से जीता था। उस मैच के हीरो ऋषभ पंत थे। 1988 के बाद यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर हारी थी। उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 336 रन बनाए थे। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे। इस बार भारत ने सात विकेट खोकर 329 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच तीन विकेट से जीत लिया। शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और ऋषभ पंत 89 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन सुंदर ने भी 29 गेंदों पर 22 रनों की अहम पारी खेली थी।