IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने चार अहम विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 46.4 ओवर में मात्र 236 रन पर ऑलआउट कर दिया।
राणा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में गेंदबाजी से शुरुआत की और यह फैसला बेहद प्रभावी साबित हुआ। भारत पहले दो मुकाबले हार चुका था, लेकिन इस मैच में गेंदबाजों ने टीम को शानदार वापसी कराई।
भारत ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए — कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया, जबकि अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को बाहर रखा गया। रेड्डी को लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी के कारण बाहर रहना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत रही अच्छी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआती समय में ट्रैविस हेड (29) और मिचेल मार्श (41) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन जैसे ही सिराज और अक्षर पटेल ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा, भारत ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट (30) और मैट रेनशॉ (56) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी सुनिश्चित की।
ऑस्ट्रेलिया के 190/3 पर पहुंचने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम 270-280 का स्कोर बना सकती है, लेकिन तभी हरशित राणा ने अपने घातक स्पेल से कंगारू टीम की रीढ़ तोड़ दी।
हर्षित राणा बने हीरो – चार विकेट से पलटा मैच
राणा ने पहले एलेक्स कैरी (24) को चलता किया, फिर मिचेल ओवेन (1) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने कूपर कॉनॉली (23) और अंत में जॉश हेजलवुड (0) को आउट कर चौथा विकेट लिया।
उनका आखिरी विकेट शानदार यॉर्कर गेंद पर आया जिसने स्टंप्स उड़ा दिए — यह दृश्य सिडनी के दर्शकों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
जज़्बे से भरा हर्षित राणा का प्रदर्शन
सिर्फ आठ वनडे में ही हरशित राणा ने 16 विकेट झटक लिए हैं और अब वे भारतीय गेंदबाजों की नई उम्मीद बन चुके हैं। उनकी गेंदों में न सिर्फ गति थी, बल्कि सटीकता और आत्मविश्वास भी झलक रहा था।
183/3 से 236 ऑलआउट तक का सफर
ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय 183/3 के स्कोर पर थी, लेकिन आखिरी सात विकेट मात्र 53 रन के अंदर गिर गए। यह हालिया समय का सबसे बड़ा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पतन रहा।
भारत के गेंदबाजों ने सामूहिक प्रदर्शन से यह करिश्मा कर दिखाया।
भारत की नजर अब जीत पर
भारत इस सीरीज़ में 0-2 से पीछे है, ऐसे में यह मुकाबला सम्मान बचाने के लिए बेहद अहम है।
अब सबकी नजरें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पर होंगी कि वे इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाते हैं या नहीं।
युवा जोश से चमका भारत का आत्मविश्वास
तीसरे वनडे में भारत की गेंदबाजी ने दिखा दिया कि टीम में नई ऊर्जा और दिशा है। हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 236 पर रोक दिया।
अब देखना यह है कि भारतीय बल्लेबाज इस चुनौती को कैसे संभालते हैं और क्या भारत इस मुकाबले से सीरीज़ में सम्मानजनक वापसी कर पाएगा।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

