हाल ही में मध्यप्रदेश से एक गंभीर मामला सामने आया हैं आपको बता दें की मध्यप्रदेश के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में एक ढाई साल की बच्ची गिरी जिसको बचाने के लिए लगातार तीन दिन से रेस्क्यू जारी है इस पूरे मामले ने नया मोड़ तब लिया जब बच्ची को बचाने के लिए आज सुबह रोबोटिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान से जुड़ गई है|
रेस्क्यू टीम कर रही लगातार काम
हालंकि इस दौरान बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है अगर प्रसाशन की माने तो बच्ची को निकालने का काम हो गया है क्योंकि इस पूरे रेस्क्यू के दौरान बच्ची और नीचे फिसल गई है आपको बता दें की बच्ची करीब 100 फीट की गहराई में फिलहाल फंसी हुई है साथ ही बच्ची को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार जुटी हुई हैं|
आपको बता दें सीहोर में मंगलवार को सृष्टि नाम की ढाई साल बच्ची खेलते समय पास के बने खेत के बोरवेल में जा गिरी ,जिस समय सृष्टि की गिरी थी तब वो 20 फीट की गहराई पर फंसी थी लेकिन सृष्टि अब खिसकते खिसकते रेस्क्यू के दौरान 100 फीट नीचे पहुंच गई है दरअसल सेना के जवानों ने बीते दिन बोरवेल में रॉड डालकर बच्ची को निकालने की कोशिश भी की जिसके चलते बच्ची को 10 फिट तक निकाल लिया गया था, लेकिन इस दौरान बच्ची के कपड़े फट जाने से वह और नीचे चली गयी |
आखिर 100 फीट नीचे कैसे पहुंची बच्ची
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि बच्ची पहले बोरवेल में करीब 20 फीट की गहराई में फंसी थी, लेकिन रेस्क्यू के दौरान लगी मशीनों के कंपन के कारण वह खिसक कर करीब 100 फीट नीचे पहुंच गई है, जिससे काम और मुश्किल होता जा रहा हैं बता दें की शिवराज सिंह और अधिकारियों की टीम बचाव अभियान की निगरानी कड़ी तरीके से कर रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि जिले के अधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं|

