Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर स्थित हरिहरानंद कैंप में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मेला क्षेत्र में हड़कंप मच गया। श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बनने लगी, लेकिन फायर ब्रिगेड, यूपी पुलिस और आरएएफ की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
धू-धू कर जला कैंप, मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में लपटें पूरे कैंप को चपेट में लेने लगीं। आग की खबर फैलते ही श्रद्धालु और संत इधर-उधर भागने लगे। खासकर, पांटून पुल संख्या 18 के पास भीड़ बढ़ने लगी, जिससे प्रशासन को रूट डायवर्ट करना पड़ा। मेला क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए।
कैसे लगी आग? जांच में जुटी टीम
आग लगने की सही वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, दमकल विभाग की स्पेशलाइज्ड टीम इसकी जांच कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, किसी तंबू में शॉर्ट सर्किट या दीये-धूपबत्ती से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन ने संभाली स्थिति, संतों में चिंता
महाकुंभ में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क था, लेकिन इस आग की घटना ने मेले में मौजूद संतों और श्रद्धालुओं को चिंता में डाल दिया है। सेक्टर 18 में देशभर से आए कई बड़े संत और महात्मा ठहरे हुए हैं, जिससे यहां भीड़ भी काफी अधिक होती है। बीते दिनों यहां इतनी भीड़ थी कि लोगों को चलने तक की जगह नहीं मिल रही थी।
पुलिस का ऐलान – स्थिति नियंत्रण में
घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंसमेंट किया –
“घबराने की जरूरत नहीं है, कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझा दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी लोग असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं।”
फायर ब्रिगेड, आरएएफ और पुलिस ने मिलकर टीमवर्क दिखाते हुए रास्ता रोका, श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और आग पर काबू पाया।
ये भी पढें..
बड़ा हादसा टला, लेकिन सतर्कता जरूरी
महाकुंभ जैसा विशाल आयोजन जहां लाखों श्रद्धालु मौजूद होते हैं, वहां इस तरह की घटनाएं बड़ी चुनौती बन सकती हैं। प्रशासन की मुस्तैदी से इस बार बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की ओर इशारा कर रही है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे आग से जुड़ी किसी भी लापरवाही से बचें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।