Imran Khan News: पाकिस्तान की अदियाला जेल के बाहर एक बार फिर माहौल गरम है। खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी जेल पहुंचे ताकि वे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिल सकें। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जेल के गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद वहां भारी हंगामा मच गया।
यह सब ऐसे समय में हुआ है जब सोशल मीडिया पर इमरान खान की मौत और उनकी खराब तबीयत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जिससे देश में डर और तनाव का माहौल बन गया है।
इमरान खान की हालत को लेकर बढ़ा सस्पेंस
सीएम सोहेल अफरीदी ने नाराजगी जताते हुए कहा मैं 4 करोड़ लोगों का मुख्यमंत्री हूं। यह मेरी सातवीं कोशिश है इमरान खान से मिलने की। आखिर मुझे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है? क्या इससे कड़वाहट नहीं बढ़ेगी? उधर पाकिस्तान संसद ने 27 नवंबर 2025 को शाम 5:30 बजे नेशनल असेंबली की आपात बैठक बुलाई है। इससे इमरान खान की सेहत को लेकर लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है।
मुलाकात से रोके जाने पर सीएम अफरीदी ने जेल के बाहर धरना शुरू किया जेल प्रशासन ने सीएम अफरीदी को मुलाकात की इजाजत नहीं दी। इसके विरोध में वे वहीं जेल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। सोहेल अफरीदी, इमरान खान की पार्टी PTI के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, क्योंकि पार्टी की सरकार सिर्फ KPK में है। इमरान खान के समर्थक पिछले कई दिनों से अदिआला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जो अब पाकिस्तान के अन्य शहरों में भी फैल रहा है। परिवार और पार्टी के लोग पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर आरोप लगा रहे हैं कि इमरान खान की जेल में हत्या कराए जाने की साजिश चल रही है।
इमरान खान की तीन बहनों पर पुलिस का हमला!
इमरान खान की तीन बहनें—
• नोरीन नियाज़ी
• अलीमा खान
• डॉ. उजमा खान
भी उनसे मिलने पहुंची थीं, लेकिन उन्हें भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इसके विरोध में वे एक महीने से जेल के बाहर धरने पर बैठी थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह पीटा। PTI ने सवाल उठाया है कि क्या अपने भाई से मिलने की मांग करना कोई अपराध है?
यह भी पढ़ें: Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों ने जांची इमरजेंसी रिस्पॉन्स क्षमता
यह भी देखें: Shehzad Poonawalla On Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव के बयान पर शहजाद पूनावाला का पलटवार

