Kanpur News : कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ एक आईआईटी छात्रा द्वारा लगाए गए यौन शोषण और धोखाधड़ी के मामले में पिछले 12 घंटों में कई नए मोड़ सामने आए हैं। अब पीड़िता ने न सिर्फ यौन उत्पीड़न का आरोप दोहराया है, बल्कि एसीपी मोहसिन खान, उनकी पत्नी और मां पर जबरन धर्मांतरण कराने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रा ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर नया मुकदमा दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसीपी पर गंभीर आरोप
छात्रा का आरोप है कि कानपुर में तैनात रहे एसीपी मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर प्रेम संबंध स्थापित किए और शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। छात्रा ने बताया कि वह आईआईटी कानपुर में साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी पर शोध कर रही है, और इसी दौरान मोहसिन खान से संपर्क बढ़ा। बाद में उसे पता चला कि एसीपी पहले से शादीशुदा हैं, जिसके बाद छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन मोहसिन खान ने हाईकोर्ट से राहत की गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी और चार्जशीट दाखिल करने पर फिलहाल रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।
एसीपी की पत्नी का जवाबी हमला
इस मामले में एक और मोड़ तब आया जब मोहसिन खान की पत्नी ने छात्रा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया। कोर्ट के इस फैसले के कुछ ही घंटों बाद छात्रा ने भी नया मामला दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी।
धर्मांतरण और जातिसूचक शब्दों का आरोप
छात्रा ने तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद मोहसिन खान, उनकी पत्नी और मां ने उस पर धर्म परिवर्तन कर उनके साथ रहने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया, तो उसे जातिसूचक गालियां दी गईं। छात्रा ने पुलिस को कई कथित सबूत भी सौंपे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी इस मामले से जुड़े सभी पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं और सबूतों की वैधता की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time