Loksabha Election 2024: रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने सोमवार को मेरठ में चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह में कहा कि भारत रत्न का सम्मान देश के किसानों, मजदूरों, युवाओं और समाजसेवियों की मेहनत से मिलता है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के बाद प्रधानमंत्री का पहला कदम मेरठ की धरती पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह का सम्मान किया है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं मिलता. यह एक साहसी निर्णय है.
चौधरी चरण सिंह ने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जानते हैं कि चौधरी चरण सिंह अपनी आध्यात्मिक और राजनीतिक जीवनशैली के लिए गुजरात के प्रशंसक थे. चौधरी साहब ने जो भी समाज सुधार का कार्य किया वह स्वामी दयानंद सरस्वती से सीखा और उनसे प्रेरित होकर किया। चौधरी साहब सरदार वल्लभभाई पटेल को अपना आदर्श मानते थे। हमें चौधरी साहब की विचारधारा और विरासत को आगे बढ़ाना है। वे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ थे.
चौधरी चरण सिंह की ईमानदारी की कहानी सुनाते हुए जयंत सिंह ने कहा कि यह सर्वोच्च पद पर बैठे नेता की नैतिक जिम्मेदारी है. भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे तक होता है. अधिकारी एवं कर्मचारी भ्रष्ट हो सकते हैं। जिस दिन सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति भ्रष्ट हो जाएगा, उस दिन कोई समाधान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Meerut: मेरठ की धरती से पीएम मोदी ने फूंका 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
भाजपा को सशक्त बनाने में मेरठ अपनी भूमिका निभाएगा
उन्होंने कहा कि आज गंभीर आरोपों के बावजूद भी लोग जेल के अंदर रहकर सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं. चौधरी साहब की ईमानदारी याद आती है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि ऊपर से जाने वाले एक रुपये में से 15 पैसे ही जमीन तक पहुंचते हैं, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है। यह नैतिकता और ईमानदारी की मिसाल है. उन्होंने कहा कि चौधरी साहब जातिवाद और लैंगिक भेदभाव के विरोधी थे. भाजपा को सशक्त बनाने में मेरठ अपनी भूमिका निभाएगा। चौधरी साहब मेरठ से चंदा लेकर मेरठ से लेकर उड़ीसा तक चुनाव लड़ते थे। मोदी सरकार का 400 प्लस का नारा मेरठ से साकार होगा।