ICC Rankings: यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाने वाले जयसवाल रैंकिंग में 14 स्थान ऊपर चढ़कर 15वें नंबर के टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वनडे रैंकिंग में तीन भारतीय खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल हो गए हैं. इसमें शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं.
टेस्ट और वनडे दोनों रैंकिंग से भारतीय बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में दोहरा शतक लगाया। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में जयसवाल ने भारत की पहली पारी में 209 रन बनाए. इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में 214* रन बनाए. साथ ही, जयसवाल ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 80 रन की पारी खेली थी.
टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 की बात करें तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 893 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 818 रेटिंग के साथ दूसरे, डेरिल मिशेल 780 रेटिंग के साथ तीसरे, बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं। 768 रेटिंग के साथ इंग्लैंड के जो रूट 766 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
वनडे रैंकिंग में भारतीय ओपनर शुभमन गिल 801 रेटिंग के साथ दूसरे, विराट कोहली 768 रेटिंग के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 746 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं। लिस्ट में आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 728 की रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर मौजूद हैं। बाबर 824 रेटिंग के साथ नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन हैं.