ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर बड़ा बदलाव तय माना जा रहा है। मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अब दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बनने की ओर बढ़ चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया मुकाबले में उनकी दमदार पारी और रोहित शर्मा की नाकामी ने इस रैंकिंग बदलाव की नींव रख दी है।
रोहित की चूक, विराट की कामयाबी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, वहीं विराट कोहली ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विराट का यह प्रदर्शन सिर्फ मैच तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका सीधा असर ICC ODI Rankings पर भी देखने को मिल रहा है।
रेटिंग पॉइंट्स का गणित
मौजूदा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा पहले और विराट कोहली दूसरे स्थान पर थे।
- रोहित शर्मा: 781 रेटिंग पॉइंट्स
- विराट कोहली: 773 रेटिंग पॉइंट्स
दोनों दिग्गजों के बीच महज 8 अंकों का अंतर था। ऐसे में विराट का एक और फिफ्टी-प्लस स्कोर और रोहित का फ्लॉप प्रदर्शन, रैंकिंग में बदलाव के लिए काफी माना जा रहा है। यही वजह है कि बुधवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में विराट कोहली के नंबर-1 बनने की पूरी संभावना है।
करीब पांच साल बाद नंबर-1 की वापसी
अगर यह बदलाव होता है, तो यह विराट कोहली के करियर का एक और ऐतिहासिक पल होगा। करीब पांच साल बाद विराट कोहली एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में शीर्ष स्थान पर पहुंचेंगे।
- आखिरी बार विराट 2021 में नंबर-1 बने थे
- इसके बाद बाबर आजम ने लंबे समय तक यह स्थान संभाला
- 2022 में विराट टॉप-10 से बाहर भी हो गए थे
लेकिन 2023 के बाद से विराट कोहली ने जबरदस्त वापसी की और धीरे-धीरे फिर से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली।
कमबैक की कहानी
विराट कोहली का यह सफर आसान नहीं रहा। फॉर्म से जूझने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस, तकनीक और मानसिक मजबूती पर काम किया। 2024 और 2025 में उन्होंने लगातार बड़े स्कोर किए और साल के अंत तक वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान तक पहुंच गए। अब वह सीधे शीर्ष पायदान पर कदम रखने जा रहे हैं।
गजब की फॉर्म में विराट
विराट कोहली इस समय किसी रन मशीन से कम नहीं दिख रहे। हालिया आंकड़ों पर नजर डालें तो—
- पिछले 7 लिस्ट-A मुकाबलों में सभी पारियां फिफ्टी-प्लस
- इनमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल
- औसत और स्ट्राइक रेट दोनों में जबरदस्त सुधार
इस फॉर्म के साथ विराट कोहली को रोकना किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है।
अगला लक्ष्य: एक और रिकॉर्ड
अब विराट कोहली की नजरें अगले वनडे मुकाबले पर होंगी। अगर वह लगातार एक और फिफ्टी-प्लस स्कोर बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में अपने करियर का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अब तक उन्होंने कभी लगातार पांच से ज्यादा फिफ्टी-प्लस पारियां नहीं खेली हैं, जिसे वह तोड़ सकते हैं।
टीम इंडिया को बड़ा फायदा
विराट कोहली का नंबर-1 बनना सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं होगी, बल्कि इससे टीम इंडिया का मनोबल भी ऊंचा होगा। बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम को एक अनुभवी और फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज मिलना विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

