नोएडा में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु मिला है राह चलते लोगों ने थाना फेस 3 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नज़दीकी अस्पताल में शिशु को भर्ती कराया फिलहाल राहत की बात ये है कि नवजात शिशु खतरे से बाहर है।
शिशु खतरे से बाहर लेकिन इलाज अभी लगातार जारी
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, थाना फेस 3 क्षेत्र सेक्टर 64 में नाले में एक नवजात शिशु मिला दरअसल, देर रात नाले के रास्ते से एक व्यक्ति जा रहा था। इस दौरान राहगीरों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस ने बच्चों को नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
नोएडा पुलिस ने दिखाई इंसानियत
थाना फेस-3 थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली एक बच्चा सेक्टर-64 नाले के पास रो-रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है। हालांकि अभी नवजात खतरे से बाहर है। वहीं नोएडा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।