Hema Malini News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. इस बीच उत्तर प्रदेश में कुल आठ सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. आज हेमा मालिनी भी भाजपा की उम्मीदवार के तौर पर मथुरा से नामांकन किया. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के एक बयान ने काफी बवाल मचा दिया. सुरजेवाला ने भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सियासत तेज हो गई. दरअसल सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के लिए ओछी और अभद्र टिप्पणी की है.
विवादित वीडियो वायरल
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे हरियाणा के कैथल का बताया जा रहा है. उस वीडियो में वह साफ़ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि उन्होंने अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर काफी अभद्र टिप्पणी की है. वीडियो में रणदीप सुरजेवाला यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “विधायक/सांसद क्यों चुने जाते हैं? ताकि वे हमारी आवाज उठा सकें, हमारी बातें मनवा सके, इसलिए उन्हें चुना जाता है। हम हेमा मालिनी तो है नहीं कि चाटने के लिए बनाते है… हालांकि सुरजेवाला ने अपनी बात पर सफाई दी है और भाजपा पर बात को तोड़ मड़ोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।
सीएम योगी ने दी चेतावनी
सुरजेवाला के बयान पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने इसे कांग्रेस का नारी विरोधी मानसिकता करार दिया। नामांकन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और वहां एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा विपक्षी दलों को यहां उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वे हताश हैं. इसलिए वे अभद्र टिप्पणी कर भारत की मातृशक्ति का अपमान कर रहे हैं।’ उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वे आधी आबादी का अपमान करेंगे तो पूरा देश उन्हें सबक सिखा देगा कि वे अब आगे राजनीति नहीं कर सकेंगे.
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. हालांकि राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन कोई कला और संस्कृति को लक्ष्य नहीं बना सकता। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो वह अपना गड्ढा खोद रहा है।’ मथुरा की धरती सदैव कला की धरती रही है।
नाम वाले का ही चर्चा होती है
मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कौन क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए. उन्होनें आगे कहा कि जिसका नाम होता है, चर्चा भी उसी की होती है. बिना नाम वाले की चर्चा करने से कुछ नहीं होता. सुरजेवाला के बयान पर कहा कि इसका ज्यादा महत्व नहीं है. उन्होंने सभी से महिलाओं के सम्मान की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सीखने का आग्रह किया।
कंगना ने साधा निशाना
इस विवाद में बॉलीवुड क्विन और भाजपा की ओर से हिमाचल से मंडी उम्मीदवार कंगना ने भी कांग्रेस नेता को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “उन्होंने प्यार की दुकान खोली थी, लेकिन कांग्रेस ने अब नफरत की दुकान खोली है। महिलाओं के प्रति कम सोच रखने वाले कांग्रेस नेता दिन-ब-दिन धीरे-धीरे अपना चरित्र खराब कर रहे हैं।”

