2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) की बात की जाए तो इस बार काफी कुछ चौंकाने वाली चीजें रही है. ऐसे में चुनावी नतीजों ने जहां कांग्रेस (Congress) के सपनों पर पानी फेर दिया तो वहीं दूसरी तरफ तीसरी बार हरियाणा की सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी (BJP) एकमात्र पार्टी बन गई है। पार्टी ने कुल 90 सीटों में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है.
ऐसे तो इस बार काफी सारे हॉट सीट रही है इस चुनाव में लेकिन पिछले कुछ समय से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) काफी सुर्खियों में दिखी है. तो वहीं कुश्ती से सन्यास लेने के विनेश फोगाट ने चुनावी अखाड़ें में अपनी जीत को दर्ज किया है, जी हां, विनेश फोगाट अपने कांग्रेस की तरफ से हरियाणा की जुलाना विधानसभा की सीट पर चुनाव लड़ीं और अपने पहले ही चुनाव में जीत भी गई. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिर्फ विनेश फोगाट ही खेल जगत से नहीं थी इनके अलावा भी खेल जगत के दो नामचीन खिलाड़ियों ने चुनावी मैदान में कूदे थे.
विनेश फोगाट समेत 3 खिलाड़ी चुनावी मैदान में
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट समेत 3 खिलाड़ी मैदान में थे. इनमें कांग्रेस की सीट से उम्मीदवार रही विनेश फोगाट ने शानदार जीत हासिल की. तो वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा को मेहम सीट हार मिली. और तीसरी खिलाड़ी आम आदमी पार्टी के टिकट पर उतरीं वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट की कविता रानी की जमानत जब्त हो गई. आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने आप की उम्मीदवार पहलवान कविता रानी जुलाना सीट से थीं.
आप उम्मीदवार की हुई जमानत जब्त
विनेश फोगाट को जुलाना में 65,080 वोट मिले. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले, इस तरह विनेश को 6015 वोटों से जीत मिली. WWE रेसलर कविता रानी को जुलाना से महज 1280 मिल सके. इस तरह उनकी जमानत जब्त हो गई. तीसरे नंबर पर यहां इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठेर रहे, उन्हें 10158 वोट मिले, उनकी भी जमानत जब्त हो गई.
ये भी पढ़ें…
दीपक हुड्डा को मिली हार
बता दें कि हरियाणा में BJP के टिकट पर मेहम सीट से चुनाव लड़ने वाला स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा को हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम डांगी ने जीत दर्ज की. तो वहीं दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी के जाने-माने नाम हैं. वह भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. साल 2016 में जब भारतीय टीम ने कबड्डी का वर्ल्ड कप जीता था, तो उनकी टीम में अहम भूमिका रही थी. 30 साल के दीपक 2016 और 2019 में साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. दीपक हुड्डा प्रो कबड्डी लीग की हिस्ट्री में बेस्ट ऑलराउंडर माने जाते हैं. उन्होंने 7 जुलाई 2022 को स्वीटी बूरा से शादी रचाई थी.