Harsha Richhariya: महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हर्षा रिछारिया को लेकर हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि उन्होंने धर्म छोड़ने का फैसला किया है। कहा गया कि विरोध, आलोचना और कर्ज जैसी परेशानियों के चलते उन्होंने मौनी अमावस्या के बाद अपने पुराने पेशे, यानी ग्लैमर वर्ल्ड में लौटने का मन बना लिया है। अब इस पूरे मामले पर हर्षा रिछारिया ने खुद खुलकर बात की है और पूरी स्थिति साफ की है।
मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया ने मकर संक्रांति के मौके पर मध्य प्रदेश के जबलपुर में मां नर्मदा में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जबलपुर और मां नर्मदा से उनका रिश्ता बहुत पुराना और गहरा है। उन्होंने बताया, आज मां नर्मदा के किनारे आकर पवित्र स्नान करना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य और आशीर्वाद है। मुझे अंदर से बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।
ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी क्यों?
ग्लैमर की दुनिया में लौटने को लेकर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह अपने पुराने काम को लेकर कभी शर्मिंदा नहीं रहीं। उन्होंने कहा, मैं गर्व से कहती हूं कि मैं एक एंकर थी, एक एक्टर थी और मैंने वह काम पूरे सम्मान के साथ किया। उसी पेशे ने मुझे पहचान दी। उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने धर्म का रास्ता चुना और धर्म को आगे बढ़ाने और लोगों तक उसकी बात पहुंचाने की कोशिश की। इस दौरान कई युवा उनसे जुड़े और उन्हें समझने लगे।
हालांकि, हर्षा ने यह भी कहा कि धार्मिक समुदाय के अंदर ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो उसी धर्म से जुड़े दूसरे लोगों को दुख पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा, जब अपने ही लोग इस तरह से व्यवहार करते हैं, तो भरोसा बहुत गहराई से टूटता है। जो कुछ हो रहा है, उससे मन को काफी दुख पहुंचता है। फिलहाल हर्षा रिछारिया ने साफ किया है कि उनका फैसला किसी एक दिन में नहीं लिया गया है, बल्कि यह उनके अनुभवों और हालात का नतीजा है। उन्होंने अपनी बात शांति और साफ शब्दों में रखते हुए लोगों से समझदारी से देखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

