Haldwani Violence: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को उसके वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे ने दावा किया कि उसे उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से अब्दुल मलिक फरार चल रहा था.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद जमानत याचिका दाखिल की गई है। अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी एडीजे प्रथम की अदालत में दायर की गई है। अब्दुल मलिक के वकील ने यह अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस बीच अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी को होगी.
पत्नी समेत छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि हाल ही में हलद्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी समेत छह अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला भी दर्ज किया गया था. हिंसा के बाद से ही अब्दुल मलिक फरार चल रहा था और पुलिस ने उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली थी.
हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपियों के पोस्टर नैनीताल पुलिस ने जारी किये हैं. इसमें 9 बदमाशों की पहचान की गई, जिनमें अब्दुल मलिक (मास्टरमाइंड), तसलीम, वसीम उर्फ हप्पा, अयाज अहमद, अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू, शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जिया उर रहमान शामिल हैं। गौरतलब है कि हलद्वानी के बनभूपुरा में अवैध मदरसा तोड़ने के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.