Gurugram News: गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के घर के बाहर सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। आपको बता दें कि यह घटना रविवार, 17 अगस्त की सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब पूरा इलाका शांत था और एल्विश का परिवार गहरी नींद में था।
बाइक पर सवार थे हमलावर
एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब यह हमला हुआ, उस समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन पूरा परिवार वहीं मौजूद था। तीन हमलावर बाइक से आए थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक हमलावर बाइक पर दूर खड़ा रहा और दो अन्य घर के गेट के पास पहुंच गए। वहां से उन्होंने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से पूरा घर दहल उठा और सभी सदस्य घबराकर उठ गए। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।
घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। एल्विश के पिता ने पुलिस की तत्परता की तारीफ की और कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जब राम अवतार यादव से पूछा गया कि क्या इस घटना से पहले किसी तरह की धमकी या संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। न तो एल्विश को कोई धमकी मिली थी, न ही परिवार को किसी तरह का संदिग्ध कॉल या मैसेज आया था।
फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस सभी एंग्लो की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर ये मामला बहुत तेजी से वायतल हो रही है और लोग एल्विश यादव और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने लिया ब्रेक! लगातार तीसरे दिन बारिश नदारद, तापमान ने तोड़े अगस्त के रिकॉर्ड
ये भी देखें : दिल्ली विधानसभा में मंजिंदर सिंह सिरसा की किस बात पर CM रेखा गुप्ता ने जताई आपत्ति