Gurugram News : साइबर क्राइम के एक मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बागपत (उत्तर प्रदेश) से एक आरोपी शुभम (24) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने एक पहले गिरफ्तार आरोपी गौरव का खाता खुलवाया था, जिसमें जालसाजी से जुड़े पैसे आते थे।
पूछताछ में सामने आया कि शुभम एक बैंक कर्मचारी है और उसने गौरव के खाते में उन पैसों को ट्रांसफर किया, जो जालसाजी के माध्यम से प्राप्त हुए थे। इसके बाद आरोपी शुभम उन पैसे को निकालकर आगे अन्य लोगों को दे देता था। इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस ने आरोपी शुभम को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया है, ताकि उससे और जानकारी मिल सके और पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शुभम की भूमिका जालसाजी में महत्वपूर्ण रही है और इसके माध्यम से कई लोग ठगे गए हैं। साइबर थाना सेंट्रल की टीम अब मामले की गहरी जांच कर रही है और इस साजिश में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना पर भी विचार कर रही है।
यह गिरफ्तारी साइबर अपराधों के प्रति पुलिस की सजगता और तत्परता को दर्शाती है, जो इस प्रकार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी सच्चाई सामने आने तक आरोपी से पूछताछ जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : Delhi NCR Weather News : बढ़ेगी दिल्ली की गर्मी, इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”