बादलपुर थाना क्षेत्र ससुराल से वापस दिल्ली लौट रहे बाइक सवार के सामने शुक्रवार को अचानक एक सांड़ आ गया। सांड़ से टकराने के बाद युवक गिर गया और ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस घटना में मौके पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। बादलपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Greater Noida : बंद किया डीजे तो कॉलेज छात्रों ने बार में मचाया जमकर हंगामा
सास साली से मिलकर लौट रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत
दिल्ली का रहने वाला 30 वर्षीय नसरुद्दीन गुरुवार को बुलंदशहर अपनी ससुराल गया था। शुक्रवार सुबह वह बाइक से वापस लौट रहा था। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर एक कंपनी के गेट के सामने एक सांड़ आ गया। सांड़ से टकराने के बाद मोटर साइकिल का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर कई मीटर घिसटने के बाद डिवाइडर से टकराकर गिर गई।
पुलिस ने ट्रक चालक को लिया हिरासत में घटना की सीसीटीवी भी आया सामने
इसी दौरान बुलंदशहर की तरफ से आ रहे ट्रक ने नसरुद्दीन को कुचल दिया। इसके बाद सांड़ वहां से चला गया। हादसे में नसरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। बादलपुर कोतवाली के एसएचओ ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। पूरी घटना नजदीक के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।