Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में अज्ञात लोगों ने खौफ़नाक वारदात को अंजाम दिया है। जहां मामूली सी बात पर अज्ञात लोगों ने एक युवक को पीट पीट कर हत्या कर दी। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है।
बता दें कि जानकारी के मुताबिक़ ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में रास्ते में खड़ी कार हटाने को लेकर दो दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों लोगों ने युवक को इतना पीटा कि उसकी आंत फट गई और उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर हत्यारोपी वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गए हैं।
ये देखिए : BJP का कांग्रेस पर वार, राहुल को बताया ‘रावण’ | Ravan। BJP Poster | Niwan Times
इलाज के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक़ रविवार प्रथम पक्ष मृतक राजेश निवासी सक्का माजरा भट्टा थाना दनकौर एवं द्वितीय पक्ष गोविन्द निवासी मिठऊआ थाना मिसरौलिया जिला सिद्धार्थनगर व गोविन्द का साथी नाम पता अज्ञात के मध्य रात्रि में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों को चोटें आयी थी। जिसमें गोविन्द व साथी ने प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया एवं मृतक राजेश के चोट ज्यादा होने के कारण उसके पिता उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल इलाज हेतु ले गये।
मृत्यु होने के बाद पुलिस को मिली जानकारी
उक्त सम्बन्ध में दोनों पक्षों द्वारा थाना कासना पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। मंगलवार को मृतक राजेश की सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में मृत्यु होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। जिस सम्बन्ध में तत्काल मृतक के पिता की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई जिस पर थाना कासना पर गोविन्द व साथी के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है। बता दें कि पुलिस ने गोविन्द को हिरासत में व उसके साथी सागर जो कि नाबालिग है को संरक्षण में लेकर पूछताछ कर रही है और अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।